नांदगांव खंडेश्वर/दि.२२ – महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी के उपविभागीय क्षेत्र के उपकार्यकारी अभियंता की मनमानी कार्यप्रणाली पर रोक लगाने की मांग को लेकर अक्षय पारसकर ने अमरावती के मुख्य अभियंता के जरिये राज्य के उर्जा मंत्री नितीन राउत को निवेदन भेजा है.
निवेदन में बताया गया कि, नांदगांव खंडेश्वर उपविभाग के उपकार्यकारी अभियंता शिंदे यह अपनी मनमानी कार्यप्रणाली को चला रहे है. सबूतों के शिवाय अपराध दर्ज नहीं होता. इस बात को ध्यान में लेते हुए मजदूरों को हाथ में लेकर ठेकेदारी करने का काम आरंभ किया है. नांदगांव खंडेश्वर शहर के बिजली वितरण केंद्र अंतर्गत फुबगांव चौक के पास अमरावती निवासी गिरी को अपनी जगह पर ढाबा बनाना है इसलिए यहां पर डीपी स्थापित की जा रही है. निर्माणकार्य विभाग ने यवतमाल-अमरावती मार्ग के कार्य का आवेदन विद्युत वितरण कंपनी के पास पेश नहीं किया है. पूरी तरह से मनमाना कामकाज चलाया जा रहा है. इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग अक्षय पारसकर ने की है.