अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराणा प्रतापसिंह की प्रतिमा परिसर में शिलालेख लगाएं

सार्वजनिक सेवा समिति की मांग

अमरावती/दि.14-वीर शिरोमणि मेवाड नरेश महाराणा प्रताप सिंह जी की अश्वारूढ प्रतिमा वर्ष 1975 में सराफा बाजार, प्रताप चौक में स्थापित की गई है. महाराणा जी की यह प्रतिमा शहर के लिए गौरव की बात है और यह एक ऐतिहासिक धरोहर है. इस प्रतिमा के निर्माण की जानकारी
विजय सिंह सिसोदिया द्वारा इकट्ठी की है. इसे प्रमुख रूप से साकार करने
वाले जुगल किशोर पटेरिया उपाध्यक्ष नगर पालिका अभी विद्यमान में अमरावती में हैं. इसकी जानकारी प्राप्त कर विजय सिंह सिसोदिया पूर्व अध्यक्ष महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति अमरावती ने इस प्रतिमा के लिए एक कोरिव शिलालेख स्थापित करने हेतु महानगर पालिका को एक निवेदन 17 सितंबर 2024 को दिया है, ताकि इसकी संपूर्ण जानकारी सभी नागरिकों को ज्ञात हो. इस प्रतिमा के पास ऐतिहासिक दस्तावेज का कोरिव शिलालेख नहीं लगाया गया है. यह शिलालेख आसानी से सभी नागरिकों को दिखाई दे, इस प्रकार लगाने का अनुरोध है.

Back to top button