अमरावतीमुख्य समाचार

कोई बिजली काटने आए तो पीट डालो

विधायक यशोमति ठाकुर ने दी अजब सलाह

अमरावती/दि.14 – महावितरण के अधिकारियों ने बकाया विद्युत बिल के नाम पर किसानों के विद्युत कनेक्शन व कृषि पंपों को बिल्कुल हाथ नहीं लगाना चाहिए. इस आशय के शब्दों में महावितरण अधिकारियों को चेतावनी देने के साथ ही पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने किसानों को भी उकसाते हुए कहा कि, अगर कोई भी विद्युत कर्मचारी उनका बिजली कनेक्शन काटने हेतु आए, तो उसे जरुरत पडने पर पीट डालो.
अमरावती में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जलकिल्लत संबंधी समस्या को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक यशोमति ठाकुर ने काफी उग्र रवैया दिखाया और महावितरण अधिकारियों को सक्त लहजे में चेतावनी देने के साथ ही किसानों को अजीबो-गरीब सलाह दे डाली.

Back to top button