अमरावती

चांदूर बाजार में सीसीटीवी कैमरे शीघ्र लगाएं

राकांपा ने डिपो प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

चांदूर बाजार/ दि. 16-चांदूर बाजार डिपो में शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाएं इस मुख्य मांग सहित अन्य विविध मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने विभागीय डिपो नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, चांदूर बाजार डिपो परिसर में आपराधिक घटनाएं बढ रही है. तहसील स्थान पर रहने से डिपो में बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक व विद्यार्थी आते है. बढती भीड का फायदा चोर और जेबकतरे उठाते है. जेबकतरों के कारण व्यापारियों में दहशत का वातावरण निर्माण हो रहा है. कुछ दिनों में शालाएं शुरु हो रही है. तथा प्रवेश प्रक्रिया भी शुरु है. जिसके कारण डिपो में विद्यार्थी और अभिभावकों की भीड होगी. डिपो तथा परिसर में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, तथा डिपो में पूरे समय तक सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाए, यह अनुरोध राकांपा ने किया है. उक्त मांग के साथ ही चांदूर बाजार डिपो से लंबी दूरी की बसफेरियां शुरु करने की भी मांग की है. चांदूर बाजार से नागपुर, संभाजीनगर, वाशिम और यवतमाल यह चार अतिरिक्त बस फेरियां शुरु करें, ताकि यात्रियों को होने वाली तकलीफ को कम किया जा सकता है. उक्त मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो चांदूर बाजार डिपो के सामने 26 जून को सुबह 11 बजे से चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा,ऐसा ज्ञापन में कहा गया है. राकांपा अल्पसंख्यक सेल शहर अध्यक्ष मुन्तजीर खान के नेतृत्व में विभागीय डिपो नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया.

Related Articles

Back to top button