अमरावती/दि.29 – अमरावती मनपा के प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ वडाली में 500 क्वार्टर के पास स्मशानभूमि है. यहां मरीजों के मृत शरीरों पर अंत्यसंस्कार अग्नी देकर अन्य मृतकों के साथ किया जाता है. किंतु कुछ ही दिनों में मान्सून शुरु होगा और बारिश में बीमारियां फैलने की संभावना नकारी नहीं जा सकती और बारिश में स्मशान की लकडियां और इंधन बारिश में गिला हो जाता है. तब अंत्यविधि के लिए भारी असुविधाएं निर्माण होती है. यह असुविधा टालने के लिए 500 क्वार्टर के समीप की स्मशानभूमि में विद्युत अथवा आधुनिक शवदाहिनी लगाकर दी तो इससे स्मशानभूमि की असुविधा टल सकती है. इस कारण वडाली की इस स्मशान भूमि में आधुनिक शवदाहिनी लगाने की मांग शिक्षण सभापति आशिष गावंडे ने जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में की है.