अमरावती/दि.16- श्री राजपूत करणी सेना अमरावती शहर व जिला ने निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से मुलाकात कर मनपा परिसर में शहर के प्रथम महापौर रहे डॉ. देवीसिंह शेखावत की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी. उन्होेंने कहा कि, कक्षा 4 के नागरिक शास्त्र पुस्तक में भी अमरावती के प्रथम महापौर संबंधित प्रश्न व जानकारी उपलब्ध है. डॉ. शेखावत का अमरावती के विकास में बडा योगदान है. उनकी प्रतिमा की स्थापना से अनेक को प्रेरणा मिलेगी. शीघ्रता से मूर्ति स्थापना की मांग करणी सेना ने आयुक्त से की.
इस समय जिलाध्यक्ष अमितसिंह ठाकुर, सुशील गणोरकर, एमबी सिसोदिया, गोकूलसिंह रघुवंशी, के.वी. घाटोले, अविनाश गौर, एस.आर. उपले , नितिन खोब्रागडे, शक्तिसिंह भाटी, वी.बी. महाले, विजय ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, रविंद्र वानखडे, जे. आर. शेखावत, मुरलीधर घुरडे, हुकुमचंदराय साहू, आर.ए.पाटिल, आर.डी. खंडारे, ओमसिंह शेखावत, गोपाल ठाकुर, आर. वी. देवीकर, प्रा. संजय घरडे, के.एस. राउत, एम.एम. कछवे, चंद्रसिंह गिरासे, ब्रजेश प्रसाद, अविनाश राउत, संतोष देशमुख, नीलेश धवले, अतुलसिंह राजपूत, जगदीश सूर्यवंशी, एस.एम. शर्मा, एन.पी. येवतीकर, डी.वी. इंगोले, विशालसिंह शेखावत आदि की उपस्थिति रही.