अमरावती प्रतिनिधि /दि.22 – पांचवी से आठवी की कक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होनेवाली है. लेकिन इस बार स्कूलों में जाने के लिए कोरोना गाइड लाईन का पूरी तरह से पालन करना पडेगा. यदि इसमें थोडी भी लापरवाही बरती जाती है तो प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षकोें पर भी लागू किया गया है. जिसके चलते छात्र और शिक्षको को मास्क पूरी तरह से अनिवार्य किया गया है.
यहां बता दे कि कोरोना महामारी अभी भी खत्म नहीं हुई है, ऐसे में सावधानी बरतना पूरी तरह से अनिवार्य किया गया है. 27 जनवरी से पांचवी और आठवी की कक्षाए शुरू हो रही है. इस स्थिति में जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का संकल्प शिक्षा विभाग ने लिया है. स्कूल में शिक्षको और छात्रों को मास्क के बगैर एन्ट्री नहीं दी जायेगी. यहीं नहीं तो स्कूल में प्रत्येक दो छात्रों ने और विद्यार्थी और शिक्षको के बीच 6 फुट की दूरी रहेगी. कक्षाओं में बनाए गये सर्कल अथवा (चौकणी) बॉक्स में छात्रोें को बैठना पडेगा. डेस्क और बेंच पर भी जिकजैग पध्दति से 6 फूट की दूरी रखकर बैठना पडेगा. स्कूल प्रबंधन को आक्सीमेटर व थर्मल गन खरीदी कर स्कूल शिक्षक और छात्रों का बुखार रोजाना जांचना पडेगा. वहीं ऑक्सीजन लेवल को भी जांचना पडेगा. यहीं नहीं तो यह सब पंजीबध्द भी रखना पडेगा. स्कूल में छात्र भोजन भी एकसाथ बैठकर नहीं करेंगे. पेशाबघर अथवा पानी पीने के लिए भी छात्र एक साथ नहीं आ पायेंगे. यही नहीं तो छात्र अपनी स्कूल सामग्री, मास्क, पानी की बोतल भी एक दूसरे को नहीं दे पायेंगे. छात्र मुंह, नाक, आंखों में उंगलियां नही डालेंगे. इस ओर भी शिक्षको को ध्यान देना पडेगा. स्कूलों में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय पर ही विशेष जोर दिया जायेगा. स्कूलों में कम से कम 3 घंटे व ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे अभ्यास कराने का निर्देश दिया है. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्कूले चलेंगी. सैनिटायजेशन सहित साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ ही शिक्षा विभाग मास्क न उपयोग करनेवाले छात्रों व शिक्षको की भी गंभीर दखल ली जायेगी. इसलिए शिक्षको से भी गाइड लाइन का पालन करने का आवाहन किया गया है.