अमरावती -दि.29 प्रहार जनशक्ति पक्ष की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिले के सभी सेवा सुविधा केंद्र सेतु पर सरकारी दर पत्रक लगाने की मांग की गई है. दर पत्रक के अभाव में सर्वसामान्य लोगों की लूट होने का आरोप किया गया. निवेदन में कहा गया कि, सेतु केंद्र पर सभी को नजर आये, ऐसे दर्शनीय भाग में सरकार द्बारा मंजूर प्रत्येक प्रमाणपत्र का दर पत्रक लगाया जाना चाहिए. प्रहार ने शिकायत की कि, अभी सेतू केंद्र संचालक मनमानें पैसें ले रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि, जाती के दाखलें, निवासी दाखलें और अन्य प्रमाणपत्र के लिए सामान्यजनों को लूटा जा रहा है. कहीं 500 तो कहीं 2-2 हजार रुपए लिये जा रहे, जो ठीक नहीं. निवेदन देते समय छोटू महाराज वसु, चंदुभाउ खडेकार, प्रशांत शिरभाते, नितीन शिरभाते, सुधिर उगले, डॉ. प्रफुल चहाकर, अरविंद भुगुल, नीलेश सावरकर, राहुल ठाकरे उपस्थित थे.