* जिलाधीश पवनीत कौर के साथ की गहन चर्चा
अमरावती/दि.13- मेलघाट के पाचडोंगरी व कोयलारी गांव सहित आसपास के परिसर में दूषित पानी की वजह से डायरिया व कॉलरा जैसी बीमारियां फैली. जिसके चलते चार लोगों की मौत हुई और सैंकडों नागरिक बीमार हुए. इस बात को बेहद गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिए और भविष्य में दुबारा कभी ऐसी घटना घटित न हो, इस बात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तुरंत ही मेलघाट के प्रत्येक गांव और अस्पताल में शुध्द पानी प्राप्त करने हेतु आरओ फिल्टर लगाना चाहिए. इस आशय का निर्देश गत रोज राज्यसभा सांसद डॉॅ. अनिल बोंडे ने स्थानीय जिला प्रशासन को दिये. मेलघाट की घटना को लेकर जिलाधीश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में सांसद डॉॅ. अनिल बोंडे ने जिलाधीश पवनीत कौर, जिप के सीईओ अविश्यांत पंडा सहित विविध विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उक्त दिशा-निर्देश जारी किये. साथ ही कहा कि, जलापूर्ति योजना की विद्युत आपूर्ति खंडित किये जाने की वजह से गांव में जलकिल्लत की समस्या पैदा हुई थी और गांववासियों को दूषित पानी पीने पर मजबूर होना पडा. जिसकी वजह से डायरिया व कॉलरा जैसी जानलेवा बीमारियां फैली, इस हेतु पूरी तरह से विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी जिम्मेदार है. जिनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी मांग भी सांसद डॉॅ. अनिल बोंडे द्वारा की गई. इसके अलावा सांसद डॉॅ. अनिल बोंडे ने यह भी कहा कि, जिले में इस समय चहुंओर बाढ व बारिश की स्थिति है. जिसके चलते डायरिया व कॉलरा जैसी बीमारियां फैलने की पूरी संभावना है. ऐसे में संबंधित क्षेत्रों के लिए निधी वितरित करते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा हेतु आवश्यक सभी वस्तुओं की जल्द से जल्द उपलब्धता करायी जाये.