अमरावती

सौर ऊर्जा लगाओ, 40 प्रतिशत अनुदान पाओ

घरेलू बिजली ग्राहकों को छूट, गृहनिर्माण संस्था को 20 प्रश अनुदान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – महावितरण के घरेलू ग्राहकों को मकान की छत पर रुफटॉप और सौंर ऊर्जा निर्माण तंत्र लगाने के लिए केंद्र शासन से 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. सौर ऊर्जा निर्मिती से मासिक घरेलू बिजली बिल में बचत होगी. जबकि नेट मिटरिंग व्दारा महावितरण से वर्षात शेष बिजली भी खरीदी जाएगी. महावितरण अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल ने इस योजना की समीक्षा की. घरेलू ग्राहकों को इसका लाभ देने के लिए क्षेत्रिय कार्यालयों से तत्पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

  • नेटमिटरिंग से ग्राहकों की बिजली खरीदेंगे

केंद्र शासन ने नए व नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के रुफस्टॉप सौर योजना चरण-2 अंतर्गत महावितरण के लिए 25 मेगावाट का लक्ष्य मंजूर हुआ है. इस योजना से घरेलू ग्राहकों को न्यूनतम एक किलोवाट क्षमता की छत अथवा स्लैब पर (रुफटॉप) सौर ऊर्जा निर्मिती तंत्र लगाने के लिए केंद्र वित्तीय सहायता देगा. जिसमें घरेलू ग्राहकों के लिए 1 से 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत और 3 किलोवाट से अधिक 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. सामूहिक उद्योग के लिए 500 किलोवाट तक प्रत्येक मकान के लिए 10 किलोवाट मर्यादा समेत गृहनिर्माण निवासी संस्था व निवासी कल्याणकारी संगठन को ग्राहकों को 20 प्रश अनुदान मिलेगा.

  • बिजली बिल में बडी बचत

रुफटॉप सौर ऊर्जा निर्मिती तंत्र के लिए परिमंडल निहाय एजेंसी नियुक्त की है. जिसकों सूची व आनलाइन आवेदन की सुविधा महावितरण www.mahadiscom.in इस वेबसाइट पर उपलब्ध है. पाचं वर्षो की देखभाल खर्च समेत रुपटॉप सौर ऊर्जा निर्मिती तंत्र के लिए 1 किलोवाट-46,820, 1 से 2 किलोवाट-42,470, 2 से 3 किलोवाट-41,380 तथा 10 से 100 किलोवाट के लिए 370207 रुपये प्रति किलोवाट कीमत घोषित की है. इस दर के अनुसार 3 किलोवाट क्षमता के लिए सौर ऊर्जा तंत्र की कीमत 1 लाख 24 हजार 140 रुपए होगी- जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान के तहत 49 हजार 656 रुपयों की केंद्रीय वित्तीय सहायता मिलेगी. जिससे संबधित ग्राहक को प्रत्यक्ष में 74 हजार 484 रुपए का ही खर्च आएगा जिससे प्रतिमाह 100 यूनिट के उपयोग पर घरेलू ग्राहक को 1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा से बिजली बिल में वर्तमान दरो के अनुसार प्रतिमाह 550 रुपए की बचत होगी.

 

Related Articles

Back to top button