अमरावती

परसोडी बायपास के चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगाए

सरपंच ठाकुर की मांग

धामणगांव रेलवे/दि.20- यवतमाल-धामणगांव रोड पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसलिए परसोड़ी बायपास चौराहे पर चारों ओर स्पीड ब्रेकर बनायें. ऐसी मांग हिंगणगांव परसोड़ी गुट ग्राम पंचायत के सरपंच दुर्गाबख्शसिंह उर्फ बच्चू ठाकुर ने की है.
चार माह पूर्व नये बायपास का डामरीकरण किया गया है. रोड चकाचक रहने से चारों ओर से तेज गति से वाहन दौड़ते रहते हैं. इसी रोड से आयटीआय, फार्मसी कॉलेज, हिंगणगांव के छात्र स्कूल जाते तथा आते हैं. उसी तरह हिंगणगांव-परसोड़ी ग्रापं क्षेत्र के नागरिक, गणेश नगर, साई नगर, पृथ्वीराज नगर, अरिहंत नगर के नागरिक इसी रास्ते से आवागमन करते हैं. इस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर न रहने से तथा जूना धामणगांव से आनेवाले वाहन न दिखायी देने से हमेशा दुर्घटनाएं होती हैं.इस बारे में शिवसेना शिंदे गुट के तहसील अध्यक्ष रणजीत पाटेकर ने हिंगणगांव-परसोड़ी ग्रापं के प्रस्ताव के साथ लोकनिर्माण विभाग के उपअभियंता से भेंट कर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की थी. उसे 4 माह बीत गये हैं, लेकिन अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं लगाये गये. जिसके कारण यहां पर हादसे हो रहे है. इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देकर कार्रवाई की जाए अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

Back to top button