हादसों को रोकने वलगांव मार्ग के मुख्य चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगाएं
आसिफ तवक्कल व शेख हमीद शद्दा की मांग
* मनपा आयुक्त को कराया अवगत
अमरावती / दि. 27-भाजीबाजार जोन-5 अंतर्गत आने वाले वलगांव रोड पर नागरिकों समेत वाहनों का आवागमन शुरु रहता है. यह मार्ग अत्यंत व्यस्ततम रहने से वाहन तेज गति से दौडते है. वाहनों की गति नियंत्रित करने स्पीड ब्रेकर नहीं रहने से हादसे की आशंका बनी रहती है. इसलिए वलगांव रोड स्थित हाजी मुस्तफा के घर के सामने मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाए यह मांग महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल व पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर से की है.
आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि, वलगांव रोड पर बडे पैमाने पर आवागमन शुरु रहता है. मुस्तफा नीयाजी हाजी के मकान के सामने तथा आसपास के परिसर में दो बडे अस्पताल है. यहां के कोहिनूर हॉस्पिटल व सिटी हॉस्पिटल में मरीजों का आना-जाना शुरु रहता है. वलगांव रोड भारी आवाजाही वाला मार्ग रहने से यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाना बेहद जरूरी है. इस व्यस्ततम क्षेत्र के मेन चौराहे पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाए, यह मांग महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल और पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने मनपा आयुक्त से की है.