अमरावतीमहाराष्ट्र

सडकों पर पट्टे और रेडियम लगाएं

प्रहार पहुंची लोनिवि

अमरावती/दि. 27-प्रहार जनशक्ति पक्ष ने शहर में सडक दुर्घटनाए टालने के लिए सभी प्रमुख मार्गो पर गतिरोधक के पास सफेद पट्टे तथा रेडियम लगाने की मांग लोक निर्माण विभाग से की. मुख्य अभियंता को निवेदन देकर प्रहार ने कुछ खास स्पॉट का उल्लेख किया है.
निवेदन देते समय जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, अतुल शिंगण, प्रशांत शिरभाते, नितिन शिरभाते, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, सचिन महल्ले, अजय तायडे, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे आदि की उपस्थिति रही. लोनिवि ने प्रहार के निवेदन पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया. प्रहार ने दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है. प्रहार ने यह भी कहा कि गतिरोधक पर सफेद पट्टे नहीं होने से हादसे हो रहे हैं. लोग नाहक जान गंवा रहे हैं.

Back to top button