* अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल को सोमेश्वर पुसतकर लोकगौरव पुरस्कार प्रदान
अमरावती/दि.3-सर्वसामान्यों की परेशानियों को समझने वाले, जिनके जीवन की पूंजी यह विपुल लोकसंग्रह है, ऐसा प्रामाणिक व सच्चा कार्यकर्ता यानि सोमेश्वर पुसतकर. वे हमेशा याद रहेंगे,ऐसे गौरवोद्गार पूर्व विधायक प्रा. बी.टी. देशमुख ने यहां व्यक्त किए.
स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में 2 अगस्त को लोक फाऊंडेशन द्वारा सोमेश्वर पुसतकर लोक गौरव समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में अध्यक्ष के रुप में बी.टी. देशमुख बोल रहे थे. कार्यक्रम में लोक फाऊंडेशन की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने निमित्त संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल व्यवस्थापन को स्व. सोमेश्वर पुसतकर लोक गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया. इस समय लोक फाऊंडेशन के पदाधिकारियों की ओर से हार्ट हॉस्पिटल के डॉ. अनिल सावरकर व उनकी टीम से पुरस्कार स्वीकारा. सम्मान चिन्ह, एक लाख रुपए ऐसा इस पुरस्कार का स्वरुप है.
इस समय पत्रकार बालासाहब कुलकर्णी, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, मीडिया वॉच के संपादक अविनाश दुधे, प्रदीप देशपांडे, डॉ. अविनाश असणारे सहित अन्य मान्यवर मंचासीन थे.लोक फाऊंडेशन की ओर से आयोजित किए गए सोमेश्वर लोक गौरव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की शुरुआत में सोमेश्वर पुसतकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालने वाली फिल्म दिखाई गई. पश्चात हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विलक्षण काम कर हमेशा जमीन पर रहने वाला सच्चा मनुष्य यानि सोमेश्वर पुसतकर. ऐसा कहते हुए उन्होंने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. वहीं पत्रकार बालासाहब कुलकर्णी ने कहा कि जिसके शब्दकोष में कभी भी नहीं, ऐसा शब्द नहीं, वे यानि सोमेश्वर पुसतकर. उनका सामर्थ्य उनके हाथ में था. जिसने अपने जीवन में राजनीति नहीं बल्कि लोकनीति की. किसी पद पर न रहते हुए भी सार्वजनिक जीवन में प्रचिती निर्माण की. ऐसे कहते हुए बालासाहब कुलकर्णी ने सोमेश्वर पुसतकर के कार्यों की यात्रा प्रस्तुत की.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक,संचालन डॉ. अविनाश असणाने ने व आभार प्रदर्शन वैभव दलाल ने किया. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले,पूर्व मनपा पक्षनेता बबलू शेखावत,पूर्व जि.प.उपाध्यक्ष हरिभाऊ मोहोड, हव्याप्र मंडल की सचिव माधुरी चेंडके,हृदयरोग तज्ञ डॉ.प्रफुल्ल कडू,पूर्व पार्षद दिनेश बुब,प्रभाग सेवक रामेश्वर अभ्यंकर, संजय नागपुरे,पवन आसोपा,हेमंत खडके, मनपा जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर,महेश सबनीस,एड. श्रीकांत खोरगडे,सुरेन्द्र भुयार, ज्ञानेश्वर हुसे, सुनील देशमुख, अनिल गडेकर, डॉ. श्रीकांत देशमुख सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.