अमरावती

पॉजीटीव व पॉजीटिविटी रेट घटने से जिले को मिली राहत

मौतों का सिलसिला भी रूका, लगातार 13 दिनों से कोई मौत नहीं

अमरावती/दि.31 – जिले में अब कोविड संक्रमण की रफ्तार और संक्रमितों की संख्या काफी हद तक कम हो गये है और विगत गुरूवार को लंबे समय बाद केवल 3 संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही पॉजीटिविटी रेट भी केवल 0.13 रहा. इसके अलावा विगत 13 दिनों से अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की वजह से कोई मौत नहीं हुई है. साथ ही साथ विगत 30 दिनों के दौरान 24 दिन मौत का आंकडा शून्य रहा. जिसे जिले के लिए काफी राहतपूर्ण स्थिति कहा जा सकता है. साथ ही माना जा सकता है कि अब धीरे-धीरे अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर खत्म हो रहा है.
बता दें कि, अमरावती जिले में विगत वर्ष 4 अप्रैल 2020 को पहला कोविड संक्रमित मरीज पाया गया था. जिसके बाद लगातार संक्रमण की रफ्तार बढती गई और अब तक 96 हजार 502 कोविड संक्रमित मरीज अमरावती जिले में पाये जा चुके है. जिनमें से 15 हजार 601 मरीजों की इस संक्रमण के चलते जान चली गई. वहीं 94 हजार 856 मरीज कोविड मुक्त होने में सफल हुए. यहां यह उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2020 के सितंबर माह में कोविड संक्रमण की पहली लहर का असर था. वहीं जारी वर्ष के फरवरी माह से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई तथा डेल्टा वायरस की वजह से दूसरी लहर के दौरान संक्रमण काफी तेज गति से फैला. इस दूसरी लहर के दौरान ही अमरावती जिले में 70 हजार से अधिक संक्रमित मरीज पाये गये व 1 हजार से अधिक मौतें हुई. वहीं मई माह के अंत से संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगी और अब जारी जुलाई माह के दौरान रोजाना पाये जानेवाले मरीजों की औसत संख्या 20 से कम है. साथ ही जारी माह के 30 दिनों के दौरान 24 दिन कोविड संक्रमण की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. जिसके तहत विगत 13 दिनों से कोविड के चलते होनेवाली मौतों का सिलसिला रूका हुआ है. इसे अमरावती जिले के लिए राहतवाली स्थिति कहा जा सकता है और अब अमरावती जिला बडी तेजी के साथ कोविड मुक्त होने की ओर अग्रेसर है. यहीं वजह है कि, अमरावती जिले को प्रतिबंध शिथिल किये जानेवाले जिलों में शामिल रखा गया है और आगामी एक-दो दिनों के भीतर अब तक चले आ रहे प्रतिबंधों में से कई प्रतिबंधों को शिथिल कर दिया जायेगा.

पॉजीटिविटी

– 25 जुलाई – 0.27
– 26 जुलाई – 0.78
– 27 जुलाई – 0.21
– 28 जुलाई – 0.37
– 29 जुलाई – 0.13
– 30 जुलाई – 0.26

– 25 जुलाई – 06
– 26 जुलाई – 09
– 27 जुलाई – 04
– 28 जुलाई – 09
– 29 जुलाई – 03
– 30 जुलाई – 07

रिकवरी रेट 98.29

बता दें कि, अब तक यद्यपि अमरावती जिले में 96 हजार 502 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 1 हजार 561 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 94 हजार 856 मरीज कोविड मुक्त भी हुए है. ऐसे में मरीजों का रिकवरी रेट 98.29 फीसद है. जिसे बेहद शानदार माना जा सकता है और इसे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत किये जा रहे प्रयासों का नतीजा कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button