प्रा. अनिल भुरके को पीएचडी प्रदान
अमरावती/दि.14-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत प्रा. अनिल शिवाजी भुरके को आचार्य पदवी प्रदान की गई. स्थानीय शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के संशोधन केंद्र पर आयोजित सफल मौखिक परीक्षा के बाद यह पदवी उन्हें प्रदान की गई. इस अवसर पर मौखिक परीक्षा के अध्यक्ष व संस्था के संचालक डॉ. सतीश मालोदे, बाह्य परीक्षक के रूप में गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली अंतर्गत डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय दीक्षाभूमि चंद्रपुर के इतिहास विभाग प्रमुख तथा सिनेट डॉ. मिलींद भगत, सहित इतिहास विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. घनश्याम महाडिक, डॉ. श्रीनिवास सातभाई, डॉ. दीपक तायडे, प्रा. मेंढे, व अन्य विभाग के मान्यवर प्राध्यापक, विद्यार्थी उपस्थित थे. प्रा. अनिल भुरके ने डॉ. प्रा. बी.आर.मस्के के मार्गदर्शन में इतिहास विषय में आचार्य पदवी पूर्ण की. उन्होंने यवतमाल जिले के आदिवासी समाज का विस्तृत अध्ययन इस विषय पर संशोधन किया है. प्रा. अनिल भुरके की इस उपलब्धि पर उनके परिजन, गुरु डॉ. बी.आर.मस्के, डॉ. प्रा. संतोष बनसोड, डॉ. कमलताई गवई, कीर्ति अर्जुन, डॉ. प्रा.कमलाकर पायस, प्रा. सचिन पंडित, प्रा. राव, रामकृष्ण कनिष्ठ महाविद्यालय की प्राचार्य वी.बी.मोरशे, प्रा. झोटिंग आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.