अमरावती

प्रा.बनसोड लिखित किताब समाज के लिए प्रेरक

प्राचार्य सुधीर महाजन का कथन

अमरावती / दि.३१- लेखक प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड बहुजन समाज के एक प्रतिभावान व्यक्तित्व है. उनके द्वारा लिखित माली समाज कल- आज और कल यह कितान समाज को दिशा देनेवाली है. समाज के युवाओं ने ही नहीं बल्कि सभी इस पुस्तक के विचार आत्मसात करना चाहिए, इस आशय का कथन प्राचार्य सुधीर महाजन ने किया. प्रा.बनसोड लिखित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि प्रा.अरुण बुंदेले, लेखक प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड, प्रा.गीताताई मडघे, प्रा.एन.आर.होले,वसंतराव भडके, ओमप्रकाश अंबाडकर, उत्तमराव भैसने,कविता पाचघरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. समीक्षक प्रा.अरुण बुंदेले ने कहा कि, प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड की किताब संपूर्ण माली समाज की विविध उपक्रमों का सातबारा है. इस किताब में उन्होंने माली शिक्षा परिषद, माली समाज के महिला अभियान, युवाओं की जिम्मेदारी के बारें में उल्लेख किया है.जिसके पढ़ने पर यह ऐतिहासिक किताब है, ऐसा पाठक को लगता है. कार्यक्रम में मधुकर आखरे, नंदकिशोर वाठ, सतीश मेहरे, सुरेशराव मेहरे, नरेंद्र पाचघरे, गोविंद फसाटे, निलेश मसकर, प्रा .किशोर कलसकर, सुनंदा बनसोड, संजय वाघोडे, रवींद्र वर्होकार, सुभाष शिंदे, डॉ.अशोक उमप, सुनंदा आखरे, आनंदा वाढोकर, चांदुरकर, भास्कर बसवनाथे, अर्चना देशपांडे, सौरभ देशमुख, डॉ.आशीष खुले, प्रज्ञा दरजी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ.उज्ज्वला मेहरे ने किया. आभार स्मिता घाटोल ने माना.

Related Articles

Back to top button