प्रा. बैस सुसाइड मामले में दर्ज होगा आत्महत्या हेतु प्रेरित करने का मामला
गाडगे नगर पुलिस कर रही आत्महत्या की वजह को लेकर जांच
* 3 से 4 लोग हो सकते है धारा 306 के तहत नामजद
अमरावती/दि.21 – विगत 18 मार्च की रात महापौर बंगले के पास वृंदावन कालोनी निवासी प्रा. डॉ. मनीष बैस (54) ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बडनेरा स्थित न्यू राम मेघे इंजीनियरिंग कॉलेज में सिवील विभाग प्रमुख के रुप में कार्यरत प्रा. डॉ. मनीष बैस द्बारा आत्महत्या करने से पहले लिखी गई दो पन्नों की सुसाइड नोट मौके से बरामद हुई थी. जिसे आधार बनाते हुए गाडगे नगर पुलिस ने मामले की जांच पडताल करनी शुरु की है. जिसके तहत पुलिस ने विगत 24 घंटों के दौरान करीब 3 से 4 लोगों से पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज किए है. साथ ही अब पता चला है कि, पुलिस इस मामले में भादवि की धारा 306 के तहत 3 से 4 लोगों के खिलाफ प्रा. मनीष बैस को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर सकती है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस को जांच के दौरान काफी अहम जानकारियां प्राप्त हुई है और पुलिस की जांच भी लगभग पूरी हो गई है. ऐसे मेें अपने पास उपलब्ध जानकारी और जांच के दौरान हाथ लगे सुरागों को ध्यान में रखते हुए गाडगे नगर पुलिस द्बारा 3 से 4 लोगों के खिलाफ प्रा. मनीष बैस को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसके लिए मुख्य तौर पर प्रा. मनीष बैस द्बारा आत्महत्या करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट को आधार बनाया गया है.