अमरावती

प्रा. राम मेघे कॉलेज में विश्व योग दिन मनाया

प्राचार्य के हस्ते प्रा. अंकुर साखरे का सत्कार

अमरावती/ दि. २५- विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च, बडनेरा में २१ जून को विश्व योग दिन मनाया गया. इस वर्ष संपूर्ण विश्व में मानवतावादी योग इस थीम पर योग दिन मनाने का निर्णय लिया गया था. महाविद्यालय के रासेयो पथक और क्रीडा विभाग की ओर से योग दिन का आयोजन किया गया.योग दिन निमित्त आयोजन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सभी विभाग प्रमुख, डोन, महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा प्राध्यापक उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.पी. बोडखे ने की. मार्गदर्शक के रूप में डॉ. वशिष्ठ खोडस्कर, भाग्यश्री कानडे व योगेश पालीवाल उपस्थित रहे. पश्चात महाविद्यालय के मैकेनिकल विभाग के प्रा. अंकुर साखरे का प्राचार्य के हस्ते सत्कार किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रा. अंकुश साखरे ने ‘फिट इंडिया चैलेंज’ स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम ऊंचा किया है. अपने सत्कार के प्रत्युत्तर में प्रा. अंकुश साखरे ने महाविद्यालय के प्राचार्य विभाग प्रमुख व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिए गये निरंतर प्रोत्साहन के बदले उनके प्रति आभार व्यक्त किया. सत्कार की औपचारिकता के बाद डॉ. वाशिम खोडस्कर व उनकी टीम ने योग के प्रात्याक्षिक बताए तथा उपस्थित विद्यार्थी, प्राध्यापक व कर्मचारियों से योग करवाए. डॉ.वशिष्ठ खोडस्कर के प्रत्येक आसन के फायदे अयंत सरल भाषा मेें समझाए, उन्होंने प्रत्येक को रोजाना ३० मिनिट योगाभ्यास करने का आवाहन किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रा. आशय रोकडे, प्रा. आशीष भोपले व प्रा. राज देशमुख ने अथक प्रयास किए. आभार प्रदर्शन प्रा. आशय रोकडे ने किया. प्रा. आशय रोकडे ने सोसायटी के अध्यक्ष नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य प्रा. शंकरराव काले, नितीन हिवसे, रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे व डॉ. पूनम चौधरी, प्राचार्य डॉ.ए.पी. बोडखे आदि के प्रति आभार व्यक्त किया. पौधारोपण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button