अमरावती

प्रा. देशपांडे की जीत शिक्षकों के हित में

शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे का कथन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – इस समय राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है और यह सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है. ऐसे में शिवसेना के कोटे से महाविकास आघाडी द्वारा प्रत्याशी बनाये गये प्रा. श्रीकांत देशपांडे की जीत बेहद जरूरी है, ताकि सीएम उध्दव ठाकरे के हाथ मजबूत किये जा सके और यह सरकार शिक्षकों के हित में आवश्यक फैसले लेते हुए उन पर अमल भी कर सके. अत: अमरावती जिले सहित समूचे संभाग के शिक्षकों को चाहिए कि, वे इस चुनाव में सेना प्रत्याशी प्रा. श्रीकांत देशपांडे को अपनी पहली पसंद का मतदान करे. इस आशय का आवाहन शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे द्वारा किया गया है.
संभाग के शिक्षकों से उपरोक्त आवाहन करने के साथ ही सेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने कहा कि, इससे पहले शिक्षक विधायक के तौर पर प्रा. श्रीकांत देशपांडे का कार्यकाल बेहद शानदार रहा है और उन्होंने अपने द्वारा किये गये वचननामे के 80 फीसदी आश्वासन पूर्ण किये है और शिक्षकों के लिए शानदार काम किया है. अत: उन्हें सदन में काम करने का दूसरा मौका मिलना ही चाहीए.

Related Articles

Back to top button