प्रा. मनीष बैस की आत्महत्या को लेकर संदेह बरकरार
पुलिस को मौके से मिली दो सुसाइड नोट
* दो अलग-अलग पन्नों पर लिखे गए थे पत्र
अमरावती/दि.20- समीपस्थ बडनेरा स्थित न्यू राम मेघे इंजीनियरिंग कॉलेज में सिवील विभाग प्रमुख के रुप में कार्यरत प्रा.डॉ. मनीष बैस (54) उन्हें गत रोज महापौर बंगले के पास वृंदावन कॉलोनी स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली. यह जानकारी मिलते ही स्थानीय शिक्षा क्षेत्र में अच्छाखासा हडकंप मच गया. साथ ही गाडगे नगर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरु की. लेकिन प्रा.डॉ. मनीष बैस व्दारा आत्महत्या किए जाने की वजह को लेकर अब भी संदेह बरकरार है.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक पुलिस को मौके से दो पन्नों वाला एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसके पहले पन्ने पर प्रा.डॉ. मनीष बैस ने कॉलेज में अपने एक वरिष्ठ प्राध्यापक व्दारा खुदको मानसिक रुप से प्रताडित किए जाने की बात लिखी है. साथ ही दूसरे पन्ने पर उन्होंने यह लिखा है कि, उनके बाद उनकी संपत्ति उनके बेटे को दी जाए. अब पूरा पैसा उनके बेटे की बेहतरीन पढाई-लिखाई पर खर्च की जाए.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि विगत कुछ समय से प्रा.डॉ. मनीष बैस अपनी दूसरी पत्नी के साथ प्रशांत नगर परिसर में रह रहे थे और वृंदावन कॉलोनी स्थित उनका आवास पूरी तरह से खाली पडा था. जहां पर उन्होंने गत रोज फांसी लगाकर आत्महत्या की. प्रा.डॉ. मनीष बैस और उनकी पहले पत्नी काफी अरसा पहले ही आपसी मनमुटाव के चलते एक दूसरे से अलग हो गए थे और उनका तलाक का मामला फिलहाल पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है. प्रा.डॉ. मनीष बैस को अपनी पहली पत्नी से एक बेटा है. जिस पर वे जान छिडका करते थे और आत्महत्या करते समय भी उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति अपने बेटे के नाम करते हुए सुसाइड नोट में अपने बेटे से माफी भी मांगी है. पता चला है कि प्रा.डॉ. मनीष बैस की पहली पत्नी ने तलाक का मामला सेटेल करने हेतु 15 लाख रुपए की एकमुश्त राशि मांगी थी और यह रकम अदा करने के लिए एक समय सीमा भी तय की गई थी. वहीं पहली पत्नी से तलाक होने से पहले ही प्रा.डॉ. मनीष बैस ने दूसरा विवाह भी कर लिया था और वे पहली पत्नी को 15 लाख रुपए का एकमुश्त भुगतान देने में भी नाकाम रहे थे. इस वजह से भी वे कुछ दिनों से तनाव में थे, ऐसा उन्हें जाननेवालों का कहना है. यद्यपि जांच के दौरान गाडगे नगर पुलिस को प्रा.डॉ. मनीष बैस के पारिवारिक जीवन के बारे में ये तमाम जानकारियां पता चली है. परंतु सुसाइड नोट में किसी वरिष्ठ व्दारा प्रताडित किए जाने को लेकर प्रा.डॉ. मनीष बैस की ओर से उल्लेखीत वजह पर गाडगे नगर पुलिस ने फिलहाल अपनी जांच को फोकस कर रखा है, ऐसी जानकारी है.