
अमरावती/दि.22- हाल ही में गैस एथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी गेल के संचालक पद पर प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे का चयन किया गया. इस उपलक्ष्य में अमरावती पारिवारिक मित्र परिवार द्वारा स्थानीय होटल रामगिरी में प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
पूर्व झोन सभापति व पार्षद सुरेखा लुंगारे की अध्यक्षता में आयोजीत इस सत्कार समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी अर्पणा ठाकरे, डॉ. डहाके, मनीषा टोम्पे व प्रिया तीरथकर उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में वर्षा ढोले ने आयोजन की भूमिका विषद की. साथ ही सभी ने प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे की इस उपलब्धि की सराहना करने के साथ ही उनके विवाह की 28 वीं वर्षगांठ मनायी. इस समय लता कोल्हे व प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया. कार्यक्रम में संचालन प्रतीक्षा आगरकर व आभार प्रदर्शन प्रा. संजय शिरभाते ने किया. इस अवसर पर प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, विलास मराठे, दिगंबर लुंगारे, भास्करराव टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेेंद्र रामटेके, प्रवीण आगरकर, सुनील ढोले, राजू बालापुरे, राजू जाधव, डॉ. सतीश डहाके, एड. अमोल ठाकरे, पार्षद प्रणित सोनी, राजेंद्र सोनी, अजय लढ्ढा, पप्पू धामणकर, सुनील जयस्वाल, विजय टोम्पे, राजेश गोयनका आदि मित्रगण सहपरिवार उपस्थित थे.