अमरावतीमुख्य समाचार
प्रा. डॉ. विजया संगावार 13 व 14 को आकाशवाणी पर
पेटेंट पाठ्यक्रम को लेकर करेंगी मार्गदर्शन
अमरावती/दि.11 – स्थानीय सरकारी विदर्भ ज्ञान विज्ञान शिक्षा संस्था (विदर्भा महाविद्यालय) के पदव्युत्तर भौतिकशास्त्र विभाग की पूर्व प्राध्यापिका डॉ. विजया संगावार द्बारा बौद्धिक हक संपदा यानि पेटेंट को अमरावती विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने को लेकर प्रस्तूत किए गए प्रस्थाव को अमरावती विद्यापीठ द्बारा मान्यता प्रदान की गई है. इसी विषय को लेकर आगामी 13 व 14 फरवरी को ऑल इंडिया रेडिओ की अमरावती केंद्र से डॉ. विजया संगावार का साक्षात्कार प्रसारित किया जाएगा. जिसे सुबह 10.30 बजे नमस्कार अमरावती कार्यक्रम अंतर्गत प्रक्षेपित किया जाएगा.