अमरावतीमुख्य समाचार

प्रा. मुकूंद खैरे की कन्या शताब्दी की कोरोना से मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – आंबेडकरी आंदोलन के नेता अ‍ॅड.प्रा.मुकूंद खैरे की कन्या अ‍ॅड.शताब्दी खैरे का अकोला के निजि अस्पताल मे कल रात 1 बजे कोरोना से निधन हो गया. वह 29 वर्ष की थी. शताब्दी नागपुर हायकोर्ट मे वकील थी. पिछले कुछ दिनो से वह अकोला के निजी अस्पताल मे कोरोना से लड रही थी.

Back to top button