अमरावती
प्रा. पीयूष डालके की सफलता
अमरावती/दि.6 – स्थानीय राजेन्द्र गोडे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च अमरावती में मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्राध्यापक पद पर कार्यरत प्रा. पियूष अशोकराव डालके के ऑटोमायझर, डिव्हाईस मॉडेल इस संशोधन को केन्द्र शासन ने डिजाईन पेटंट दिया है.
इससे किसानों की पारंपरिक पध्दतिनुसार खेती में फवारनी करते समय होनेवाली शारीरिक परेशानी कम होकर अच्छी तरीके से फवारनी करने में मदद मिल सकती है. इस संशोधन कार्य के लिए प्रा. पियूश डालके को संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र गोंडे व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.बी. पटिल का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा. उसी प्रकार संशोधन में उन्हें सहयोग करनेवाले सभी प्राध्यापको का उन्होंने आभार माना.