चांदुर बाजार/दि.28– विविध शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले प्रा. प्रणित देशमुख को हाल ही में हो रही गोवा बुक ऑफ रिकार्ड (इंडिया) द्बारा प्रस्तुत एशियन आर्ट लिटरेचर सोसायटी कॉन्फरंस एंड अवार्ड शिरोमणी सेवा 2024 द्बारा दिए जानेवाले विश्व रत्न सम्मान की घोषणा की गई है. जिसमें उनके मित्र परिवार व पत्रकार संघ द्बारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.
उन्हें यह पुरस्कार 1 दिसंबर को आर्ट एंड कल्चर विभाग सांस्कृतिक भवन पणजी में दिया जायेगा. प्रा. प्रणित देशमुख की शैक्षणिक सत्र में नई और उस पर शिक्षा में नई सोच और उस पर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को होनेवाला उपयोग के साथ ही गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उन्होंने जो ठोस कार्यो और सहयोग सरकार द्बारा चलाए जा रहे उपक्रम ‘माझी शाला सुंदर शाला’ शैक्षणिक वीडियो निर्मिति जिला स्तर पर प्रथम क्रमांक के साथ विविध शैक्षणिक कार्य में सक्रिय सहभाग लेने पर उन्हें यह पुरस्कार दिया जायेगा. प्रा. प्रणित देशमुख को इसके पहले भी उनके कार्यो को लेकर विविध पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है. जिसमें सैनिक फेडरेशन द्बारा सैनिकों के लिए किए जानेवाले रक्तदान अभियान के लिए पुरस्कार आयकॉनिक टीचर नेशनल एवार्ड, ग्लोबल टीचर अवार्ड का समावेश हैं.