अमरावती

प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड लिखित ‘विद्रोही महात्मा’ पुस्तिका का विमोचन 26 को

विमोचन समारोह के लिए समिति गठित

अमरावती/ दि.21 – स्थानीय उपेक्षित समाज महासंघ अध्यक्ष तथा फुले आंबेडकर आंदोलन के समता योद्धा प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड व्दारा लिखित ‘विद्रोही महात्मा ’ पुस्तिका का विमोचन रविवार 36 दिसंबर को किया जा रहा है. विमोचन समारोह के लिए समिति का भी गठन किया गया है.
समिति में सुधीर गवली (वर्धा), डॉ. प्रवीण बनसोड (नेर), सतीश जामोदकर (वाशिम), प्रा. अरुण बुंदिले तथा एड. प्रभाकर वानखडे (अमरावती), बबनराव पाटिल (वरुड), डॉ. अस्मिता बनसोड (नागपुर), पत्रकार गजानन चांदूरकर (अंजनगांव सुर्जी), कामगार नेता श्रीकृष्ण माहोरे, दलित मित्र शालिनी मांडवघरे, ईश्वरदास गायकवाड का समावेश है. ऐसी जानकारी समिति प्रमुख एड. प्रभाकर वानखडे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Back to top button