अमरावती

प्रा. दिनेश सूर्यवंशी को सिनेट सदस्यता पुन: बहाल

पूर्व कुलगुुरु डॉ. चांदेकर के फैसले को राज्यपाल ने दिया अवैध करार

अमरावती/ दि.6 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रबंध परिषद के राज्यपाल व्दारा नामित सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी की सदस्यता को अवैध ठहराने के तत्कालीन कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर के फैसले को राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने अवैध करार देते हुए प्रा. सूर्यवंशी की सदस्यता पुन: बहाल की है. राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी के हस्ताक्षर से इस संदर्भ से स्पष्ट आदेश 2 मई को राजभवन के प्रधान सचिव संतोष कुमार व्दारा जारी किए गए.
पूर्व कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर के फैसले को प्रा. सूर्यवंशी ने राज्यपाल के समक्ष चुनौती दी थी, जिसमें प्रा. सूर्यवंशी की दलीलों को सुनने के पश्चात राज्यपाल ने उनकी सदस्यता बर्खास्त करने संबंधित आदेश खारीज किए और पुन: सिनेट सदस्य पद पर प्रा. दिनेश सूर्यवंशी को बहाल किया.

Back to top button