अमरावती

प्रा. श्रीकांत देशपांडे को फिर से सदन में भेजे

पूर्व विधायक दत्तात्रय सावंत का आवाहन

* शिक्षक आघाडी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
अमरावती/दि.1- सेकंडरी स्कुल एम्प्लॉईज को-ऑप. क्रेडीट सोसायटी (मुंबई) के अमरावती विभाग में शुभारंभ अवसर पर शिक्षक आघाडी का तीसरा अधिवेशन गत रोज स्थानीय सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए पुणे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक दत्तात्रय सावंत ने कहा कि, शिक्षकों के लिए और शिक्षा क्षेत्र के प्रलंबित कामों के लिए पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे का विधान परिषद में रहना बेहद जरूरी है. अत: संभाग के सभी शिक्षकों ने प्रा. देशपांडे के पक्ष में पूरी मजबूती के साथ खडे रहना चाहिए.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में सेकंडरी स्कुल एम्प्लॉईज को-ऑप. क्रेडीट सोसायटी (मुंबई) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, वे प्रा. श्रीकांत देशपांडे के जरिये अमरावती संभाग के पांचों जिलों मेंं इस सोसायटी की बैंकों की शाखाएं देने के लिए तैयार है. इस समय शिक्षक आघाडी के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए शिक्षण संघर्ष संगठन के बुलडाणा जिलाध्यक्ष गजानन तुपकर व मेहकर तहसील अध्यक्ष गणेश लोहर, शिक्षक महासंघ के अकोला जिलाध्यक्ष गोपाल सांगुनवेढे, अकोला जिला सचिव सचिन वारकरी, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदीप गावंडे ने अपने कई सहकारियोें व पदाधिकारियों के साथ शिक्षक आघाडी में प्रवेश किया. इस समय 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त होनेवाले देविदास मेटांगे, सुनील केने, पद्मावती टिकार का प्रमुख अतिथियों के हाथों भावपूर्ण सत्कार भी किया गया.
इस आयोजन में सेकंडरी स्कुल एम्प्लॉईज को-ऑप. क्रेडीट सोसायटी (मुंबई) के सचिव किशोर पाटील, उपाध्यक्ष सुधाकर जगदाले, सहसचिव सतीश माने, कोषाध्यक्ष सतेज शिंदे, संचालक प्रमोद देशमुख, महाराष्ट्र राज्य शाला कृति समिती के कार्याध्यक्ष मारूती गायकवाड, पूर्व अध्यक्ष सैय्यद राजीक, विभागीय प्रसिध्दी प्रमुख रविंद्र सोलंके, बुलडाणा जिलाध्यक्ष गजानन उबरहांडे, यवतमाल जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंघन, वाशिम जिलाध्यक्ष रमेश वारू, अमरावती जिलाध्यक्ष निलेश देशमुख, कार्याध्यक्ष किशोर बनारसे व निलेश पारडे, जिला सचिव पांडूरंग साखरकर, महादेव निर्मल, विलास बुरघाटे, सुनील बेहरे, निता गहरवाल, सतीश ताजणे, श्याम पंचभाई, साहेबराव मोहोड, अब्दुल सादीक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर शिक्षक आघाडी के विभागीय जिला व तहसील पदाधिकारियों सहित संभाग के सैंकडों महिला व पुरूष शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button