अमरावतीविदर्भ

प्रा. वसंत गिरी को राज्यस्तरीय प्रथम पुरस्कार

लातूर में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह

मेहकर/दि.12 – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर साहित्य अकादमी लातूर द्बारा वर्ष 2021-22 के लिए युवकों के आयडॉल सुभाषचंद्र बोस इस चरित्र की दखल लेकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर साहित्य अकादमी द्बारा चरित्र साहित्य प्रकार का प्रथम पुरस्कार मेहकर निवासी प्रा. वसंत गिरी को घोषित किया गया है. रविवार 31 जुलाई को 11.30 बजे डॉ. भालचंद्र ब्लड बैंक लातूर में इस पुरस्कार का वितरण किया जाएंगा. इस उपलब्धि पर प्रा. वसंत गिरी का सर्वस्तर से अभिनंदन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कथा संग्रह, कविता, कादंबरी, बालसाहित्य, आत्मचरित्र, आंबेडकरी साहित्य ऐसे विविध क्षेत्र के चयनित मान्यवरों को प्रथम, द्बितीय व तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया जाएंगा.

Back to top button