अमरावती

प्रा. सुधर्म हांडे लायन्स इंटरनेशनल एमजेएफ ट्रॉफी से सम्मानित

अमरावती/दि.8- हाल ही में राजापेठ स्थित हॉटेल राज सेलिब्रेशन हॉल में लायन्स इंटरनॅशनल डिस्ट्रिक 3234 एच-1 अंतर्गत रिजन सेमीनार व झोन ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
लायन्स अमरावती न्यु सिटी के संस्थापक राजकुमार मनोजा इस वर्ष जिले में झोन चेअरपर्सन झोन-3 पद पर कार्यरत है. प्रा. सुधर्म हांडे 21 जुलाई को एमजेएफ बने, उनका अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में लायन्स क्लब अमरावती न्यु सिटी के वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष प्रा सुधर्म हांडे को लायन्स इंटरनेशनल एमजेएफ ट्रॉफी प्रदान कर प्रमुख अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी वाईस गवर्नर पीएमजेएफ डॉ. रीपल राणे, पीएमसीसी डॉ.लक्ष्मीकांत राठी , एमजेएफ विलास साखरे, पीएमजेएफ डॉ.निक्कु खालसा, पीएमजेएफ रामदेवजी सिकची , रिजन चेयरपर्सन एमजेएफ छाया दंडाले, झोन चेअरपर्सन राजकुमार मनोजा, झोन चेअरपर्सन ऍड.प्रशांत देशमुख मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में उज्वला सारडा, हर्षद जावरकर, हरप्रित सलुजा, सतिश अडगुलवार , रजनी हटवार , अजय करणेवार, निलेश गावंडे, केबिनेट आफिसर्स रतन शर्मा, प्रकाश मनोजा, डॉ अरविंद ढोरे, राजकुमार महल्ले, रद्पालसिंग ठाकुर, राजेंद्र जाधव, आशिष काले, सोनिया मनोजा, सुरेश बेदरकर, पराग मनोजा उपस्थित थे .

Back to top button