अमरावतीमुख्य समाचार

प्रा. डॉ. विजया संगावार की अनूठी उपलब्धि

संशोधन के लिए 2 बार प्राप्त हुआ पेटंट

* सर्वाधिक गणमान्यों से प्राप्त हुए प्रशस्ती पत्र
* सर्वाधिक विद्यार्थियों को कंपनियों में दिलाया प्लेसमेेंट
* वीएमवी के भौतिकशास्त्र विभाग में कार्यरत है डॉ. संगावार
* सूचना के अधिकार से सामने आयी जानकारी
अमरावती/दि.28 – स्थानीय शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था (वीएमवी) के 100 वर्षों के इतिहास में 2 संशोधन के लिए पेटंट हासिल करने के साथ ही कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने, शैक्षणिक कार्यों के लिए विशिष्ट गणमान्यों से प्रशस्ती पत्र प्राप्त करने तथा संस्था के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाने का उल्लेखनीय कार्य वीएमवी के भौतिकशास्त्र विभाग में कार्यरत प्रा. डॉ. विजया संगावार द्बारा किया गया है. साथ ही इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाली डॉ. विजया संगावार वीएमवी के इतिहास में एकमात्र प्राध्यापक है, ऐसी जानकारी सूचना अधिकार के तहत पूछे गए सवालों के जवाब में सामने आयी है.
उल्लेखनीय है कि, बडनेरा जैसे छोटे शहर में रहकर मराठी मातृभाषा में अपनी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने वाली तथा बेहर सामान्य परिवार से वास्ता रखने वाली प्रा. डॉ. विजया संगावार ने आगे चलकर भौतिकशास्त्र की प्राध्यापिका बनने की उपलब्ध हासिल की और वीएमवी के भौतिकशास्त्र विभाग में कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का बेहद सफलतापूर्वक निर्वाहन किया. चूंकि इस समय वीएमवी संस्था की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण हो रहे है. ऐसे में इन 100 वर्षों के दौरान कितने प्राध्यापकों के संशोधन कार्य को पेटंट व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है, किस प्राध्यापक के नियंत्रण व मार्गदर्शन में सर्वाधिक विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है और कितने प्राध्यापकों के शैक्षणिक काम को अलग-अलग गणमान्यों द्बारा प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया है. इससे संबंधित जानकारी जलसंपदा विभाग के सेवानिवृत्त सहायक मुख्य अभियंता सुनील संगावार द्बारा सूचना अधिकार के तहत वीएमवी संस्था के प्रथम अपीलीय अधिकारी व जनसूचना अधिकारी से मांगी गई. जिसे लेकर उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया कि, विगत 100 वर्षों के इतिहास में डॉ. विजया संगावार एकमात्र ऐसी प्राध्यापिका है, जिनके 2 संशोधनों को पेटंट प्राप्त होने के साथ ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए है. साथ ही प्रा. डॉ. विजया संगावार के मार्गदर्शन में संस्था के सर्वाधिक विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है. इसके अलावा प्रा. डॉ. विजया संगावार के शैक्षणिक कार्यों को अब तक सर्वाधिक विशिष्ट गणमान्यों द्बारा प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए है.

Related Articles

Back to top button