* पशु चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट
* शहर के नागरिकों में डर का वातावरण
दर्यापुर/ दि.18 – संपूर्ण जिले में शासन ने अलर्ट जारी किया है. जानवरों पर पाये जाने वाला ‘पायरो वायरस’ दर्यापुर में पहुंचा हेै. तहसील में पशु चिकित्सालय अस्पताल में करीब 40 कुत्तों पर इलाज किया गया है, ऐसी जानकारी पशुधन विकास अधिकारी डॉ. पल्लवी ठोसे ने दी. यह बीमारी फैलने न पाये, इस वजह से दर्यापुर पशु चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट हो गया है. दूसरी ओर कुत्ते पालने वाले लोगों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है.
बारिश के समय आने वाला ‘पायरो वायरस’ बीमारी इस वर्ष कुछ देरी से आयी है, फिर भी दर्यापुर शहर में वह काफी तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी से कुत्ते के शौच से खुन निकलता है. कुछ न खाने और उसके बाद मौत हो जाना ऐसी स्थिति बनती है. कई बार यह बीमारी मनुष्य में भी फैलने की बात सामने आयी है. इस वजह से जिला प्रशासन ने सभी पशु चिकित्सालय को सतर्क रहने की के आदेश दिये है. दर्यापुर पशु चिकित्सालय में अब तक 40 कुत्तों का इलाज किया गया है. उन्हें ठिक किया गया है. शहर में हजारों की संख्या में पालतू कुत्ते है. उन्हें ‘पायरो वायरस’ की बीमारी न हो, इस बात को लेकर प्रशासन ध्यान दे रहा है. नागरिक भी इस बीमारी के लक्षण पर ध्यान देकर अपने पालतू कुत्तों का तत्काल इलाज कराए, ऐसा आह्वान सहायक आयुक्त पशुधन डॉ. विश्वास देशमुख, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. पल्लवी ठोसरे, डॉ. अनिल गवई, डॉ. दिलीप खंडारे ने किया है. बारिश के दिनों में कुतों से नागरिक संभव हो तो दूर रहे, ऐएसा आह्वान स्वास्थ्य विभाग व्दारा किया गया है.