मनपा में कार्यरत कंत्राटी कर्मियों ने लगाया शोषन का आरोप
15 हजार के स्थान पर 8 हजार रुपए का भुगतान
अमरावती/दि.8 – अमरावती महानगरपालिका के आपातकालीन विभाग में कार्यरत कंत्राटी कर्मचारियों से पूर्ण समय काम करवाकर भी अधूरा वेतन दिया जा रहा है. कंत्राटी कर्मचारियों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए वेतन निश्चित किया गया है. लेकिन मनपा द्बारा केवल 8 हजार रुपए का भुगतान कर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. इसलिए संबंधित कर्मचारियों को सुधारित वेतन श्रेणी अंतर्गत वेतन बढाकर देने की मांग की जा रही है. कर्मचारियों ने विधायक रवि राणा सहित कामगार उपायुक्त से इसकी शिकायत की है.
मनपा के आपातकालीन विभाग में कार्यरत कंत्राटी कर्मचारी राजेंद्रसिंह बघेल, शहबाज अहमद, विपुल कुरील, यश इंगले, अनिकेत तायडे, शुभम सोनटक्के, अजय सोलंके, जय दलवी, अंकित साहू, कपिल जवंजाल आदि ने कामगार उपायुक्त को दिये शिकायत में बताया कि, संबंधित सभी कर्मचारियों को 1 जून से 20 सितंबर 2022 तक के लिए कंत्राटी पद्धति पर आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष में बतौर मददनीस नियुक्ति दी गई है. सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर आपदा में फंसे मनुष्य व जानवरों को बचाने का काम कर रहे है. आपातकालीन मदद कक्ष में तैनात कर्मचारी 24 घंटे कार्यरत रहते है. लेकिन पूर्ण समय सेवा देने वाले कर्मचारियों को अत्यल्प वेतन दिया जा रहा है. इसी के साथ ही संबंधित कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा, सुरक्षा बीमा, रेनकोट, ड्रेस कोड आदि सुविधाएं भी नहीं दी जा रही. जिस पर संतप्त कर्मचारियों ने नियमानुसार सुविधा व वेतन देने की मांग की है.