कौमी तंजीम ने डेप्यूटी सीएम पवार को दिखाये काले झंडे
नागपुरी गेट चौक पर किया उग्र प्रदर्शन

* पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को लिया हिरासत में
अमरावती /दि.26- आज अमरावती के दौरे पर आये राज्य के उपमुख्यमंत्री व राकांपा नेता अजीत पवार को नागपुरी गेट चौराहे पर ऑल इंडिया कौमी तंजीम द्वारा स्थानीय नागपुरी गेट चौक परिसर में काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया. साथ ही विवादास्पद बयान देने वाले महंत रामगिरी महाराज व भाजपा नेता नीतेश राणे के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये. जिसके चलते नागपुरी गेट पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को तुरंत अपने कब्जे में लेते हुए डेप्यूटी सीएम अजीत पवार का दौरा निपट जाने के बाद रिहा किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना रहा कि, आय दिन महाराष्ट्र में आपसी सौहार्द बिगाडने वाले नीतेश राणे व रामगिरी महाराज जैसे लोगों को महायुति सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. जिसके चलते वे महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री रहने वाले राकांपा नेता अजीत पवार के अमरावती आगमन का विरोध कर रहे है.
कौमी तंजीम के प्रदेश सचिव तथा पूर्व पार्षद अब्दूल रफीक उर्फ रफ्फू पत्रकार के नेतृत्व में नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में आरिफ मास्टर, अकील पहलवान, अंसार भाई, हमीद चचा, सैय्यद नौशाख, सिकंदर बेग, शेख आरिफ सहित कौमी तंजीम के सैकडों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जिन्हें पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लिये जाने के बाद कुछ पश्चात रिहा कर दिया गया.