प्रतिनिधि/दि.१७
रिद्धपुर– स्थानीय मोहम्मद साजिद अब्दुल शहीद का रविवार की शाम अचानक जिला ग्रामीण अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. वे ४० वर्ष के थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद साजिद पेशे से वकील थे और वह मोर्शी न्यायालय में काम किया करते थे. रविवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह जांच हेतु अमरावती जिला ग्रामीण अस्पताल मेंं भर्ती हुए जहां उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी रिपोर्ट अयोग्य बताई जा रही है. इलाज के दौरान उनके एक्स-रे भी लिए गए लेकिन रिपोर्ट इनवेलिड बताई गई. कोरोना संक्रमित की काई भी रिपोर्ट डाक्टरों के पास उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी नितिन कुमार हिंगोले विभागीय स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत महाजन, तहसीलदार सिद्धार्थ मोरे मृत वकील के परिवार वालो को क्वांरटाइन करने के लिए मृत वकील के घर पहुंचे. लेकिन वकील के पिता अब्दुल शहीद ने स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट तलब की लेकिन इन अधिकारियों के पास वकील संक्रमित था ऐसी कोई भी अधिकृत रिपोर्ट नहीं थी. जिससे ग्राम वासियों ने भी नाराजगी जताई. जिला परिषद के पर्व उपाध्यक्ष दत्ता ढमने ने मृत वकील के परिवार को घर पही क्वारंटाइन करने की सलाह दी. उस समय ग्रामववासिायें में रोष व्याप्त था जिस पर शिरखेड के थानेदार केशव ठाकरे ने ग्रामवासियों को शांत रहने की सलाह देते हुए ग्रामवासियों को समझाया. मिली जानकारी के अनुसार आने वाले १८ जुलाई को मृत वकील के परिवार को जांच के लिए मोर्शी ले जाया जाएगा.