
* सभी विभाग व कार्यालयों का अवलोकन
* गृह मंत्री का सौ दिन कृति कार्यक्रम
अमरावती/दि.25-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र शासन के निर्देशानुसार प्रशासकीय कामों में अनुशासन लगाने के लिए राज्य के सभी शासकीय, अर्धशासकीय विभागों का 100 दिनों का कृति ब्यौरा निर्धारित करके दिया. तद्नुसार क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम महाराष्ट्र शासन की ओर से 23 अप्रैल को पुलिस आयुक्तालय में पहुंची थी. टीम ने कृति ब्यौरे का सात सूत्री कार्यक्रम के अनुसार आयुक्तालय की इमारत व सभी विभाग कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया. महायुति सरकार गतिमान है, यह दिखाने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 7 जनवरी को महाराष्ट्र शासन के सभी शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालयों को 100 दिन का कृति ब्यौरा तैयार करके दिया. इन सात सूत्री कार्यक्रम में कार्यालयों की सुख-सुविधाओं में सुधार, सफाई, जनता की शिकायतों का निवारण, निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन, संकेत स्थलों को अपडेट करना, क्षेत्रिय कार्यालयों को भेंट सहित अन्य मुद्दों का समावेश था. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्तालय सहित आयुक्तालय के सभी शाखा कार्यालयों, पुलिस थानों, एसीपी ऑफिस ने भी मुख्यमंत्री के कृति ब्यौरे के अनुसार अपने-अपने कार्यालय के रेकॉर्ड को अपडेट किया. इमारत के भीतरी व बाहर के परिसरों की साफ-सफाई की.वसंत हॉल में नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए स्पेशल शिविर लिया गया.
कृति ब्यौरे की अवधि पूर्ण होने के बाद अब राज्य शासन की ओर से राज्य के कार्यालयों की जांच का सत्र शुरू किया है. तद्नुसार ही क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम महाराष्ट्र शासन की ओर से 23 अप्रैल को पुलिस आयुक्तालय में पहुंची थी. इस टीम में महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, डीजी कार्यालय के अपर पुलिस महासंचालक सहित क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. यह टीम 23 अप्रैल की सुबह 11 बजे पुलिस आयुक्तालय में दाखिल हुई. यह टीम आनेवाली होने के कारण पुलिस आयुक्तालय में दो दिनों से कार्यालय को चमकाने का कार्य शुरू था. आयुक्तालय के स्वागत कक्ष में टीम का स्वागत करने के लिए रेड कार्पेट भी रखा गया था. टीम ने कृति ब्यौरे के 7 सूत्री कार्यक्रम के अनुसार आयुक्तालय की इमारत के सभी विभाग कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण, उसी प्रकार सीपी रेड्डी, डीसीपी कल्पना बारवकर, डीसीपी सागर पाटिल, डीसीपी गणेश शिंदे, अपराध शाखा के एसीपी शिवाजी बचाटे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा भी की. अब टीम अपनी गोपनीय रिपोर्ट महाराष्ट्र व केन्द्र शासन के संबंधित मंत्रालय को भेजेगी. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस आयुक्तालय को कृति ब्यौरे में रैंक मिलेगा, ऐसी जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है.