अमरावती

मोर्शी में गुणवंत विद्यार्थी, डॉक्टरों का किया सत्कार

नितिन गावंडे की स्मृति में व डॉक्टर्स डे पर आयोजन

अमरावती/दि.7– शिवाजी बहुुउददेशीय मंडल की ओर से नितिन गावंडे स्मृति निमित्त 3 जुलाई को गुमवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों एवं डॉक्टर्स डे निमित्त डॉक्टर्स का सत्कार किया गया. इस समय मुख्य अतिथि के रुप में मोर्शी के तहसीलदार सागर ढवले, शिवाजी स्कूल के निवृत्त मुख्याध्यापक नरहरी गावंडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीलेश पांडे, सेवानिवृत्त वनसंरक्षक अशोक कविटकर, अशोक वडस्कर, पूर्व शिक्षण सभापति डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, पंडित पंडागडे, डॉ. गजानन पाटील, शिवाजी बहु. संगठना के अध्यक्ष संजय उल्हे उपस्थित थे.
डॉक्टर्स डे निमित्त डॉ. विजय वानखडे, मृणाली वानखडे, डॉ. गजानन पाटील, डॉ.माधुरी पाटील,डॉ.प्रदीप कुरहाडे,डॉ. किरण कुर्हाडे, डॉ.पूजा मेंढे,डॉ.साक्षी गोहाड,डॉ.नीलेश पांडे,डॉ. संतोष राठी, डॉ.सुमित राठी, डॉ.भूषण टाके,डॉ. योगेश पोके, डॉ. राम अग्रवाल, डॉ. कवीश सांगोले, डॉ. पोहकर, डॉ. विवेक साबले, डॉ.गजानन चरपे, डॉ. सचिन कोरडे,डॉ. हेमंत महाजन का सत्कार किया गया. इस समय शिवाजी हास्किूल के पुरस्कार प्राप्त एनसीसी अधिकारी श्रीकांत देशमुख व दसवीं एवं बारहवीं की शालांत परीक्षा के गुणवंतों का भी ट्रॉफी व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.

Back to top button