मणिबाई हाईस्कूल में ‘कौन बनेगा ज्ञानपति ’ स्पर्धा परीक्षा के लिए प्रश्नसंच पुस्तिका का विमोचन
अमरावती/दि.1– दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, अंबापेठ में 31 अक्तूबर को ‘कौन बनेगा ज्ञानपति ’ इस शाला के शिक्षकों ने मुख्याध्यापिका अंजली देव के मार्गदर्शन में तैयार की गई बहुपर्यायी स्पर्धा परीक्षा के लिए उपयुक्त प्रश्नसंच पुस्तिका का विमोचन शिक्षा उपसंचालक डॉ. शिवलिंग पटवे के हाथों किया गया.
इस समय राष्ट्रीय एकता दिन के अवसर पर मान्यवरों के हाथों सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर हारार्पण किया गया. इस अवसर पर गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्बारा प्रमुख अतिथि डॉ. शिवलिंग पटवे का स्टॅच्यू ऑफ युनिटी व शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. उसके बाद शाला के संगीत शिक्षक धीरज शर्मा व विद्यार्थियों की टीम ने ‘जय सरदार’ इस सुंदर गीत की प्रस्तुति कर सरदार वल्लभाई पटेल को आदरांजलि अर्पित की. प्रास्ताविक संस्था के सचिव हितेंद्र धाबलिया ने किया. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका अंजली देव ने अपने मनोगत में विमोचित पुस्तिका बाबत जानकारी दी. प्रमुख अतिथि डॉ. शिवलिंग तथा संस्था के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम मेें दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के सदस्य किरणबाई आडतिया, शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका दयाबेन चव्हाण, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, सरिता गायकवाड, प्रफुल मेहता आदि उपस्थित थे. संचालन व अतिथियों का परिचय जुबीन सेठ ने तथा आभार प्रदर्शन उप मुख्याध्यापक अनिल पंजाबी ने किया.