अमरावती

रुख्मिणी नगर में डॉ.देशमुख की प्रेस्टिज का सवाल

सेंध लगाने की खोडके की रणनीति

  • इस बार महापालिका चुनाव में होगा घमासान

अमरावती/दि.28 – अमरावती महानगर पालिका में फिलहाल अघोषित चुनाव का बिगुल बज चुका है. आयोग की ओर से तारीख का किसी तरह का ऐलान नहीं हुआ है. मगर प्रभाग रचना के कच्चे प्रारुप पर सुनवाई ली गई. इसके कारण जल्द ही सुनवाई की तारीख घोषित होने का अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण मनपा आयोग की सरगर्मियां तेज हो गई है. जनता को इच्छूक प्रत्याशियों की जानकारी के उद्देश्य से खबर प्रकाशित की गई है.
रुख्मिणीनगर प्रभाग के बारे में बता दें कि, पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.सुनील देशमुख का निवास है. इसलिए डॉ.सुनील देशमुख के लिए यह प्रभाग प्रेस्टिज का है. वहीं डॉ.देशमुख के प्रभाग में सेंध लगाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय समन्वयक संजय खोडके अलग ही रणनीति तैयार कर रहे है. इस वजह से शहरवासियों का इस प्रभाग पर विशेष ध्यान लगा हुआ है. रुख्मिणी नगर प्रभाग क्रमांक 4 को लेकर आयोग के निर्देश पर महापालिका प्रशासन व्दारा कच्चा प्रारुप बनाया गया था. इसके आधार पर रुख्मिणी नगर के अलावा प्रभागों में जोगलेकर प्लाट, राजेंद्र कॉलोनी, इंदिरा नगर, श्याम नगर, किशोर नगर, प्रशांत नगर, छाबडा प्लाट, कल्याण नगर का उत्तर का भाग, जीवनछाया कॉलोनी, नारायण नगर, विवेकानंद कॉलोनी और हमालपुरा का कुछ हिस्सा शामिल किया गया हैं.
इस प्रभाग से चुनाव लडने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशियों ने वर्तमान पार्षद प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे, जयश्री डहाके, पंकज मेेेश्राम, श्रीकांत धानोरकर, पूर्व पार्षद धनंजय उर्फ धम्मा भागवत, कमल मालविय, विजय खंडारे, किशोर भुयार, पूर्व पार्षद अलका सरदार, सुजाता बोबडे, सुधीर पावडे, भुषण फरतोडे, करुणा कदम, भाग्यश्री देशमुख, ममता चौधरी, पूर्व पार्षद अश्विनी झोड आदि के नाम चर्चा में हैं. 18 हजार 543 संख्या के इस प्रभाग पर पूरे शहर का ध्यान केंद्रीत माना जा रहा है. रुख्मिणी नगर में पहले मराठा मतदाताओं को निर्णायक माना जाता था, परंतु प्रभाग रचना का जो कच्चा प्रारुप तैयार किया गया है, उसमें इस बार प्रशांत नगर, किशोर नगर, कल्याण नगर जैसे परिसरों का समावेश होने के कारण यहां का समीकरण बदल सकता है, ऐसा तज्ञों का मानना है. इस प्रभाग में अनुसूचित जाति के 4 हजार 81 और अनुसूतचित जमाति के 330 मतदाताओं की संख्या है. रुख्मिणी नगर में कांगे्रस के प्रत्याशी तय करने के लिए पदाधिकारी काफी फुंककर कदम रखेंगे. निश्चित रुप से यहा पैनल निर्वाचित हो, ऐसी सोच के साथ उम्मीद रखी जाने की चर्चा भी है.

Related Articles

Back to top button