अमरावती

बडनेरा स्टेशन पर टीकट के लिए कडी धूप में कतार

नियोजन के अभाव में यात्रियों को परेशानी

अमरावती /दि.2– बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर टीकट निकालने के लिए यात्रियों को कडी धूप में कतारे लगानी पड रही है. यहां स्टेशन पर आये मेमू लोकल ट्रेन का टीकट निकालने के लिए यात्रियों की भारी भीड उमडती है. जिससे बाहर ऑटो स्टैंड तक कडी धूप में यात्रियों को टीकट के लिए खडा रहना पडता है. रेल्वे स्टेशन पर नियोजन के अभाव में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जिससे रेल यात्रियों में रोष व्याप्त है. इस मामले मेें रेल्वे प्रशासन उचित प्रबंध करें, यह मांग यात्री कर रहे है.
रेल्वे प्रशासन के आदेशानुसार बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर विगत ढाई वर्षों से सामान्य टीकटों की बिक्री बंद थी. लेकिन अब विगत कुछ महीनों से मेमू लोकल ट्रेन शुरु की गई है. जिससे यात्रियों की भीड बढ गई है. लेकिन इसके लिए रेल्वे प्रशासन द्बारा किसी भी प्रकार का नियोजन नहीं किया गया. सामान्य टीकटों की बिक्री के लिए स्वतंत्र टीकट घर नहीं रहने से यात्रियों को कडी धूप में कतारें लगाकर टीकट खरीदनी पड रही है. टीकट घर के सामने यात्रियों की लंबी कतार लगने से टीकट मिलेगी, या नहीं ऐसा लगता है. इस पर रेल्वे प्रशासन द्बारा अन्य टीकट खिडकियों को शुरु कर यात्रियों को सुविधा कराने की मांग हो रही है.

Related Articles

Back to top button