अमरावती

ग्रामीण अस्पताल में मरीजों की कतार, कर्मचारी नदारद

घंटो करना पडता है डॉक्टर का इंतजार

चांदुर रेल्वे/दि.19– शहर के ग्रामीण अस्पताल में जरूरतमंद मरीज उपचार के लिए आते है. तथा यहां के आश्रमशाला के बच्चे भी ग्रामीण अस्पताल में उपचार हेतु आते है. सुबह 9 बजे लॅब टेकनिशियन व रक्तगुट जांच विभाग के कर्मचारियों की प्रतीक्षा मरीजों को 10.30 तक करनी पडती है. शहर में मरीजों को प्राथमिक उपचार मिलें इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है कि, लेकिन डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को असुविधा हो रही है.

आज सुबह ग्रामीण अस्पताल में सुबह 9 बजे से मरीज अस्पताल में आने पर वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. मरीजों को हो रही असुविधा की ओर अनदेखी की जा रही है. एक ओर वायरल बुखार, डेंगू जैसी बीमारियों का प्रकोप है. निजी अस्पताल में इलाज कराना संभव नहीं होने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर रक्त गुट जांच व उपचार कराते है. ऐसे समय इस अस्पताल में लॅब टेकनिशियन नहीं रहने से घंटो प्रतीक्षा करना पडाता है. मरीजों को हो रही असुविधा की ओर वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्यान देने की मांग नागरिक कर रहे है.

Related Articles

Back to top button