अमरावतीमहाराष्ट्र

कपास की बिक्री के लिए ‘सीसीआय’ केन्द्र पर लग रही कतारें

दाम बढने की प्रतीक्षा, भंडारन करने किसानों का जोर

अमरावती/ दि. 3-दीपावली के पश्चात कपास के दाम न बढने से आर्थिक रूप से परेशान किसान 7521 रूपए क्विंटल गारंटी मूल्य से सीसीआय को अपना कपास बेच रहे हैं. किसानों को अब भी दाम बढने की प्रतीक्षा है. जिसमें उन्होंने कपास का भंडारण कर रखा है. इस बार कपास को दाम नहीं मिलने से किसानों का सफेद सोना मिट्टी मोल हो गया है.
कॉटन बेल्ट के रूप में अमरावती जिले की पहचान है. किंतु जिले में कपास की स्थिति दयनीय है. इस साल औसतन से अधिक बारिश के चलते कपास की फसल का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. इसके अलावा बोंड इल्ली व लाल्या रोग की वजह से उत्पादन में फर्क पडा है. वहीं खुले बाजार में कपास को 7300 रूपए व सीसीआय द्बारा 7521 रूपए प्रति क्विंटल के दाम दिए जा रहे हैं. वहीं कपास निकालने का खर्च किसानों को 10 रूपए किलो से अधिक आ रहा है.
कपास बुआई से तो कपास निकालने तक उत्पादन खर्च की तुलना में किसानों को मिलनेवाला दाम कम हैं. उसमें भी गांव खेडों में व्यापारियों द्बारा खरीदी में लूट किए जाने से किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. इस बार कपास को गारंटी मूल्य नहीं मिलने से खुले बाजार में आवक रूकी है. जिसका फटका जिनिंग प्रेसिंग यूनिट को लग रहा है. सभी यूनिट में क्षमता के 25 फीसदी काम न होने की जानकारी व्यावसायिकों द्बारा दी गई है. जिसकी वजह से व्यवसाय पर निर्भर 5 से 6 हजार मजदूर रोजगार से वंचित हैं, ऐसा चित्र दिखाई दे रहा है.

* सीसीआय के 8 केन्द्र में रोजाना 8 से 10 हजार क्विंटल खरीदी
जिले के अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, येवदा, चांदुर बाजार, भातकुली, नांदगांव पेठ, धामणगांव रेलवे व वरूड इस प्रकार से 8 सीसीआय केन्द्रों पर कपास खरीदी शुरू है. वहीं मोर्शी स्थित केन्द्र की निविदा प्रक्रिया में है. इन सभी 8 केन्द्रों पर नवंबर 2024 में अलग- अलग तारीखों में रोजाना 8 से 10 हजार क्विंटल कपास खरीदी की जानकारी प्राप्त हुई है.

* खुले बाजार में कपास के दाम
16 दिसंबर             7150 से 7550
18 दिसंबर             7150 से 7500
20 दिसंबर             7050 से 7300
23 दिसंबर             7100 से 7450
30 अक्तूबर           7125 से 7400
1 जनवरी              7150 से 7450

Back to top button