अमरावती

बगीचे की सुरक्षा दीवार का निर्माण शीघ्र पूरा करें

स्थायी समिति के पूर्व सभापति तुषार भारतीय के निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – मनपा में स्थायी समिति के पूर्व सभापति तुषार भारतीय की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक ली गई. इस बैठक में पूर्व सभापति तुषार भारतीय ने मौलिक सुविधा विकास योजना के तहत मंजूर जुनीबस्ती,बडनेरा के सर्वे नंबर १२६, डीपी साइड नंबर ३१५ की खुली जगह पर बगीचे की सुरक्षा दिवार का निर्माण तथा उद्यान का कार्य मनपा प्रशासन की ओर से कराया जाए. यह स्पष्ट दिशा निर्देश दिए. बैठक में तुषार भारतीय ने कहा कि जल्द से जल्द बगीचे का जितना भी काम बचा हुआ है वह कार्य मनपा शीघ्र पूरा करे. यहां पर लॉन बनाया जाए.बगीचे में छोटे बच्चों, वरिष्ठ नागरिको तथा खिलाडिय़ों के लिए ३ अलग-अलग जगह बनाई जायेगी. मनपा की ओर से निधि की कमी नहीं होने देंगे. बैठक में निर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपलब्ध निधि से कार्यो को लगभग पूरा किया गया है. बस मनपा को यह सुपूर्द करना हैे.इस बैठक में मुख्य लेखापाल हेमंत ठाकरे, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. थोटांगे, उपविभागीय अभियंता एम.एस. खरैया, कनिष्ठ अभियंता पी.ए. बनसोड, मनपा उप अभियंता श्रीरंग तायडे, सहायक अभियंता दीपक खडेकार मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button