अमरावती/दि.24- शनिवार व रविवार को गायगांव डिपो से पेट्रोल व डिझल की आपूर्ति नहीं हुई. जिससे सोमवार को शहर के कई पेट्रोल पंपों पर नो पेट्रोल के बोर्ड नजर आये. यह खबर शहर में तेजी से फैलकर इंधन की किल्लत की अफवाह उडकर वाहन धारकों ने अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर भीड लगाई. अधिकांश पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारे लगी देखी गई. देर रात तक पेट्रोल पंपों पर भीड कायम थी.
विगत 2 हफ्ते से इंधन की आपूर्ति सुचारु नहीं है. जिससे कुछ पेट्रोप पंपों पर पेट्रोल व डिझल का स्टॉक खत्म होने से पंप बंद रखने पड रहे है. लेकिन सोमवार की दोपहर के बाद पेट्रोल के टैंकर पहुंच गये. जिससे बंद पेट्रोप पंप फिर से शुरु किये गये. इस विषय को लेकर निवासी उपजिलाधीश आशिष बिजवल से पूछने पर उन्होंने इंधन की कमी को लेकर कोई जानकारी नहीं रहने की बात कहीं. शहर के पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारे क्यों लगी है, इसे लेकर भी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी. वहीं वाहन चालकों से पूछने पर इंधन की किल्लत की बात पता चलने से वाहनों में पेट्रोल-डिझल भरवाने आये है. कुछ पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों में संभ्रम की स्थिति रहने की बात भी वाहन चालकों ने कहीं.