अमरावतीमुख्य समाचार

झूठ बोलना छोडो, तिल-गुड लो, सच और मीठा बोलो

सांसद नवनीत ने सेना के तीन बडे नेताओं पर साधा निशाना

* संक्रांत पर उध्दव, राउत व अंधारे को भेजेंगी तिल्ली के लड्डू
अमरावती/ दि.14 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने मकर संक्रांति के पर्व निमित्त महाराष्ट्र की जनता को त्यौहार की शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि, राज्य में कुछ लोग ऐसे है, जो जब भी मुंह खोलते है, तो काफी झूठ और बेहद कडवा बोलते है. अत: वे ऐसे लोगों को भी विशेष रुप से तिल्ली और गुड के लड्डू भेंजेंगी ताकि वे लोग भी अब सच और मीठा बोलना शुरु करे. इसके अलावा वे ऐसे लोगों को पूरे महाराष्ट्र राज्य की जनता की ओर से तिल संक्रांत की शुभकामनाएं भी देती है. सांसद नवनीत राणा ने जाहीर तौर पर शिवसेना के पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, ठाकरे गुट वाली सेना के सांसद संजय राउत तथा सेना नेत्री सुषमा अंधारे पर निशाना साधा है.
उल्लेखनीय है कि, सांसद नवनीत राणा और शिवसेना के बीच विगत वर्ष उस समय बेहद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई थी, जब सांसद नवनीत राणा ने अपने पति व विधायक रवि राणा के साथ मिलकर तत्कालीन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के निजी निवास ‘मातोश्री’ बंगले के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करने की घोषणा की. पश्चात राणा दम्पति के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करते हुए उन्हें 13 दिनों की न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रखा गया था. तब से लेकर ही सांसद नवनीत राणा अक्सर शिवसेना के खिलाफ काफी मुखर रहती है और मौका पडते ही अपने बयानों से उध्दव ठाकरे सहित सेना नेताओं पर निशाना साधती है. गत रोज ही सांसद नवनीत राणा ने विश्वास जताया था कि, शिवसेना के नाम व चुनावी चिन्ह पर दावे को लेकर निर्वाचन आयोग के सामने चल रही सुनवाई में शिंदे गुट की जीत होगी और शिंदे गुट को ही असली शिवसेना के रुप में मान्यता मिलते हुए शिवसेना का चुनावी चिन्ह ‘धनुष्य-बाण’ भी मिलेगा. वहीं दूसरी ओर शिवसेना के खिलाफ जमकर मुखर रहने वाली नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा को लेकर सेना सांसद संजय राउत सहित सेना नेत्री सुषमा अंधारे व्दारा आये दिन बेहद तर्क बयान दिये जाते. ऐसे में विगत कई दिनों से दोनों ओर से बयानबाजी व आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

Related Articles

Back to top button