शहर में ठेकेदारों द्वारा बनाये गये शौचालयों की होगी क्रॉस चेकींग जांच समिती को एक सप्ताह की समयावृध्दि
काफी बडा घोटाला उजागर होने के मिले संकेत.....
प्रतिनिधि/दि.१५ अमरावती-स्थानीय मनपा के बडनेरा झोन अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठेकेदारों के जरिये बनाये गये व्यक्तिगत शौचालय मामले में बडे पैमाने पर फर्जीवाडा व अपहार किये जाने का मामला उजागर होने के बाद अब पूरे शहर में ठेकेदारों द्वारा बनाये गये व्यक्तिगत सभी शौचालयों के मामलों की क्रॉस चेकींग करने हेतु गठित तीन सदस्यीय जांच समिती को एक सप्ताह की समयावृध्दि दी गई है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही इस मामले में काफी बडा घोटाला उजागर होने की संभावना भी व्यक्त की है. बता दें कि, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल की अध्यक्षता में शहर अभियंता व उपअभियंता का समावेश रहनेवाली तीन सदस्यीय जांच समिती का गठन किया गया है. साथ ही इस समिती को १५ दिनों के भीतर पूरे मामलों की जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है. किंतुं १५ दिनों का यह समय खत्म होने के बावजूद जांच अब भी अधूरी है. जिसके चलते समिती द्वारा समयावृध्दि दिये जाने की मांग की गई है. मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल ने १५ दिनों का अतिरिक्त समय मांगा था. किंतुं प्रशासन द्वारा उन्हें १५ दिनों की बजाय आठ दिनों की समयावृध्दि दी गई है. इस जांच समिती को वर्ष २०१५ से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ठेकेदारों के जरिये बनाये गये सभी शौचालयों के मामलों की जांच करनी है. बता दें कि, जिस समय बडनेरा झोन अंतर्गत शौचालयों के निर्माण को लेकर फर्जी बिल पेश किये जाने का मामला सामने आया था, तब यह घोटाला कुछ लाख रूपयों का रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था.किंतु यह घोटाला कुछ लाख रूपयों की बजाय कुछ करोड रूपयों का है, ऐसा अब तक हुई जांच में स्पष्ट हो चुका है और जांच के अंत में काफी बडा घोटाला उजागर होने की संभावना प्रशासन द्वारा व्यक्त की गई है.