* खाद्यतेल, गेहूं व चांदी के भाव टूटे
अमरावती/दि.22– आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में काफी उलटफेर के साथ ही उतार-चढाववाली स्थिति देखी गई, जब जीवनावश्यक वस्तुओं में से कई वस्तुओं के दामों में कुछ इजाफा दिखाई दिया. वहीं कई वस्तुओं के दामों में गिरावट भी आयी. लंबे अरसे बाद पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में आज उछाल देखा गया. जब पेट्रोल व डीजल के दामों में 85 पैसे प्रति लीटर की वृध्दि हुई, वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम एक झटके में 50 रूपये से बढ गये. वहीं खाद्यतेल व गेहूं के साथ-साथ चांदी के दामों में थोडी मंदी देखी गई. इस समय खाद्य तेलों में प्रति 15 किलो 70 रूपये, गेहूं में प्रति क्विंटल 200 रूपये तथा चांदी में प्रति किलो 2 हजार रूपये से दाम घटे है.
बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब साढे चार से पांच माह तक पेट्रोल व डीजल की दरें लगातार स्थिर थी और उम्मीद की जा रही थी कि, पांच राज्यों का चुनाव होने के बाद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में अच्छा-खासा इजाफा होगा. हालांकि ऐसा तुरंत नहीं हुआ, लेकिन अब पेट्रोल व डीजल की दरों में 85 पैसे प्रति लीटर की वृध्दि हुई है. इसके साथ ही अब पेट्रोल 112.34 रूपये प्रति लीटर व डीजल 96.54 रूपये प्रति लीटर की दर पर जा पहुंचा है. इसके साथ ही घरेलू सिलेंडर के दाम में अकस्मात हुई 50 रूपये की भारी-भरकम वृध्दि हुई है. इससे पहले 14.2 किलोवाला घरेलू सिलेंडर 924.50 रूपये के दाम पर उपलब्ध था. जिसके लिए अब 974.50 रूपये अदा करने होंगे. वहीं 19 किलोवाला कमर्शियल सिलेंडर 8 रूपये से सस्ता हुआ है. कमर्शियल सिलेेंडर कल तक 2084.20 रूपये की दर पर उपलब्ध था, वहीं आज इसके दाम घटकर 2076.20 रूपये हो गये है.
वहीं आज सराफा बाजार में भी उतार-चढाव का दौर काफी तेज रहा और तेजी-मंदी के बीच चांदी के दामों में 2 हजार रूपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. इस समय चांदी 68 हजार रूपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है. वहीं 24 कैरेट सोना 51,500 रूपये व 22 कैरेट सोना 49,000 रूपये प्रति तोला की दर पर स्थिर है.
* सोयाबीन तेल 70 रूपये टूटा
विगत कुछ दिनों से खाद्य तेलों, विशेषकर सोयाबीन तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. लेकिन आज सोयाबीन तेल के दामों में प्रति डिब्बा (15 किलो/लीटर) 70 रूपये की कमी आयी है और इस समय सोयाबीन तेल प्रति डिब्बा 2 हजार 250 रूपये के दाम पर बिक रहा है. वहीं सनफ्लावर तेल 2475 रूपये एवं फल्ली तेल 2670 रूपये प्रति डिब्बा के स्तर पर है.
* गेहूं में 200 रूपये की मंदी
इसके अलावा आज विभिन्न वाणवाले गेहूं के दामों में भी 200 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई. आज के खुलते बाजार में लोकवन 2800 रूपये, 15/44 गेहूं 2800 रूपये, एवरेज लोकवन 2470 रूपये, नर्मदा (पुराना माल) 3240 रूपये, बेस्ट लोकवन 2600 रूपयेे, सुपर लोकवन 2900 रूपये और सरबती गेहूं 2600 रूपये प्रति क्विंटल के दाम पर बिक्री हेतु उपलब्ध है.