अमरावती

भातकुली डीपी रोड के गड्ढों को बुझाया

कॉलोनीवासियों ने ली राहत की सास

भातकुली/ दि.15– शहर के न्यू गणेश कॉलोनी के पिछले हिस्से में सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग अंतर्गत आनेवाला प्रमुख भातकुली डीपी रोड नागरिकों के लिए फायदेमंद मार्ग है. लेकिन इस मार्ग पर बडे-बडे जानलेवा गढ्ढे बने हुए थे. जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. आखिरकार निर्माण कार्य विभाग की टीम ने कुंभकर्णी नींद से जागते हुए मार्ग के गढ्ढों को पाटने की कार्रवाई पूर्ण की. जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सास ली है.
बता दें कि भातकुली डीपी रोड पर शारदा कन्या विद्यालय व शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल है. इन दोनों स्कूलों में पढनेवाले छात्र और शिक्षक आवागमन के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते है. इसके अलावा इसी मार्ग पर ड्रिम्ज पार्क अपार्टमेंट व अधिकांश कॉलोनियां है. वहीं नए अपार्टमेंट का काम भी शुरू किया गया है. जिसके चलते यहां पर निर्माणकार्य सामग्री लेकर आनेवाले वाहनों की भरमार लगी रहती है. इतना ही नहीं तो भारी वाहनों की आवाजाही से मार्ग पर गढ्ढों का साम्राज्य भी बन गया था. जिससे यहां पर छोटे-छोटे हादसे हो रहे थे. इन हादसों को रोकने के लिए मार्ग की मरम्मत करने की मांग परिसरवासियों द्वारा जोर पकडती जा रही थी. जिसके बाद निर्माण कार्य विभाग की ओर से मार्ग के गड्ढों में मिट्टी भरकर पाटने की प्रक्रिया पूर्ण की गई.

Related Articles

Back to top button