आर.आर. लोहोटी विज्ञान महाविद्यालय में पदवी वितरण समारोह
नवनिर्मित कक्षाओं का उद्घाटन भी किया गया
मोर्शी/दि.16– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित आर.आर. लाहोटी विज्ञान महाविद्यालय में पदवी प्रमाणपत्र वितरण और नवनिर्मित कक्षाओं का उद्घाटन समारोह हाल ही में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था े अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की. उद्घाटक के रुप में कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, प्रमुख अतिथि के रुप में इंस्टिट्यूट ऑफ सायंस नागपुर के संचालक डॉ. जयराम खोब्रागडे, संस्था के उपाध्यक्ष जयंत पाटिल पुसदेकर, संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के वित्त व लेखाधिकारी डॉ. नितिन कोली, इंस्टिट्यूट ऑफ सायंस के विभाग प्रमुख डॉ. दीपक तायडे उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को दर्जेदार शिक्षा मिलने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में संस्था व्दारा निर्मित की चार कक्षाओं का उद्घाटन मान्यवरों के हाथों किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भाउसाहब की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर की गई. कार्यक्रम में बीए, बीकॉम, बीएससी डीग्री प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यापीठ की पदवी प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रास्ताविक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. जे. मेश्राम ने तथा संचालन डॉ. गिरिश कांबले ने व आभार प्रदर्शन राहुल बेहरे ने किया. कार्यक्रम में पदवी प्राप्त विद्यार्थी, महाविद्यालय के प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.